कोण्डागांव में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की पहली बैठक सम्पन्न

Rajeev Gupta
कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव की पहली जिला स्तरीय बैठक प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी चन्द्रकांत जैन एवं ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में समपन्न हुई । बैठक में संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंन बहाली, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति आदि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले संघर्ष करने का निर्णय लिया गया । संघ के प्रातांध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी की शीघ्र घोषणा की जायेगी । जिनके नेतृत्व में संघ की सदस्यता अभियान चलायी जायेगी । जिला स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 10 सितम्बर 2019 को सभी विकासखण्ड मुख्यालय में बैठक आयोजित कर संघ की गतिविधियों, कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जायेगी । 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2019 तक वृहद सदस्यता अभियान विद्यालय, संकुल, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर संचालित कर सदस्य बनाया जायेगा ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएान संघ में शिक्षक (पंचायत/नगरीय निकाय)संवर्ग, शिक्षक एलबी ई व टी संवर्ग एवं नियमित शिक्षक ई व टी संवर्ग सदस्यता ग्रहण कर सकते है । ब्लॉक, जिला एवं प्रान्त पदाधिकारियों के मार्गर्दान में अक्टूबर माह में कार्यकारिणी का नवीन गठन किया जायेगा तब तक प्रांतीय निर्णयानुसार छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएान में पूर्व में सौपें गये पद पर कार्य करते रहेगें ।
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रकाशीत छत्तीसगढ राजपत्र एवं लोक शिक्षण संचालनालय आदेश के तहत व्याख्याता एल बी संवर्ग को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला से व्याख्याता एल.बी. को प्रभारी प्राचार्य का प्रभार सौंपने सहित प्रभारी प्राचार्य को आहरण संवितरण का अधिकार प्रदान नहीं किया गया है । इसका छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएान कड़ी निंदा करते हुए 03 सितम्बर 2019 को जिला कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपगें ।
जिला स्तरीय बैठक में चन्द्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, ऋषिदेव सिंह, मालती ध्रुव, यादवेन्द्र यादव, अखिले राय, सदाराम चतुरवेदानी, मन्ना राम नेताम, कर्ण सिंह बघेल, रमे प्रधान, राम सिंह मरावी, संजय राठौर, इरसाद अंसारी, जगमोहन वर्मा, बी.ज्योति राव, निा प्रधान, आर.एन.नेताम, गुरूदीप सिंह छाबडा, बिनोद शार्दूल, रजनी मिश्रा, जी. रामेवर राव, रविन्द्र कुमार वर्मा, धनपत नेताम, रमे कुमार पाण्डे, लखीराम बघेल, अन्तुराम सोरी आदि अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे ।