बलवा ड्रिल की तैयारियों का जायजा लिए जीपीएम कलेक्टर एवं कप्तान, दिए निर्देश

*👉पुलिस लाइन ग्राउंड अमरपुर में चले वाटर कैनन, अश्रु गैस, डंडे और लाठी , हुई फायरिंग*
*👉पुलिस एवं प्रशासन ने किया बलवा का मॉकड्रिल*
*👉बलवा ड्रिल की तैयारियों का जायजा लिए जीपीएम कलेक्टर एवं कप्तान, दिए निर्देश*
जीपीएम रक्षित केंद्र में आज जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल की उपस्थिति में कानून व्यवस्था के दौरान पुलिस एवं प्रशासन की तत्परता एवं उनके द्वारा कानून व्यवस्था ड्यूटी पर उग्र भीड़ को नियंत्रण करने का मॉकड्रिल कराया गया। उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों की अलग अलग पार्टी बनाई जाकर उन्हें साजो सामान उपलब्ध करवा कर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिस लाइन में शुरू हुए बलवा के मॉकड्रिल में अपराधियों, शरारती तत्वों पर नकेल कसने से लेकर उनको काबू में करने के तौर-तरीके दिखाए गए। एक साथ निकले जवानों ने कुछ मिनट में बड़े बवाल को काबू कर लिया।
इसके पूर्व कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा बलवा ड्रिल में सभी पार्टियों के सदस्यों को डी ब्रीफिंग किया गया एवं इस दौरान होने वाली छोटी-छोटी खामियों के बारे में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को बताकर उनके निराकरण हेतु सुझाव दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं डी एस उइके, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर, आई. तिर्की, जिले के राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।