छत्तीसगढ़
तरेगांव जंगल में 13 जून को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बनेगा लर्निंग लाइसेंस
तरेगांव जंगल में 13 जून को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बनेगा लर्निंग लाइसेंस
कवर्धा । परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मंशानुरूप कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर बोड़ला विकासखण्ड विकासखंड के ग्राम तरेगांव जंगल में 13जून सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थल पर लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस शिविर में आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, जन्मप्रमाण पत्र के लिए पेनकार्ड, मार्कशीट लेकर उपस्थित होना होगा। आवेदन लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें निर्धारित शुल्क मोटर सायकल के लिए 205 रूपए, लोक सेवा केन्द्र का शुल्क एवं मोटर सायकल कार के लिए 355 रूपए प्लस लोक सेवा केन्द्र का शुल्क देना होगा।