अब पीजी कॉलेज के आडोटोरियम में होगा बैगा समाज का महासम्मेलन, बदलते मौसम को देखते हुए समाज प्रमुखों ने दी आयोजन स्थल में बदलाव की सहमति
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
ब्रेकिंग न्यूज-
अब पीजी कॉलेज के आडोटोरियम में होगा बैगा समाज का महासम्मेलन, बदलते मौसम को देखते हुए समाज प्रमुखों ने दी आयोजन स्थल में बदलाव की सहमति
कवर्धा। जिला बैगा समाज द्वारा आयोजित बैगा महासम्मेलन 12 जून रविवार को जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज के आडोटोरियम में होगा। पहले यह आयोजन भोरमदेव महोत्सव स्थल पर निर्धारित था। बैगा समाज के जिला अध्यक्ष श्री कामू बैगा ने समाज के अन्य पदाधिकारियों की सहमति से मौसम में हुए अचानक बदलाव और संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर स्थान परिवर्तन कर कालेज के आडोटोरियम में रखने की सहमति दी है।
बैगा महासम्मेलन समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही हुआ है। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 12 जून 2022 को बैगा महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल सुश्री उइके सुबह 11 बजे सड़क मार्ग रायपुर से प्रस्थान कर 1 बजे विश्राम गृह कवर्धा आएंगी। दोपहर 2.30 बजे पीजी कॉलेज आयोजित बैगा महासम्मेलन में शामिल होंगी। सम्मेलन में भाग लेने से पहले भोरमदेव मंदिर दर्शन एवं पूजा अर्चना करने भी जाएंगी।