छत्तीसगढ़
जुमे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर किये धरना प्रदर्शन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। शहर के मुस्लिम समाज द्वारा गुस्ताखे रसूल के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद नुपूर शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर.दर्ज करने एवं उनके घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग की गई। इस दौरान मस्जिद के इमामों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें जामा मस्जिद के मुूतवल्ली हैदर अली, नायब मुतवल्ली अबरार पुंवार,शेख असलम सचिव, रऊफ कुरैशी, युनूस पटेल, अफजल हुसैन, जाकिर सिद्दीकी, कासिम अली,आवेष, गुल्ला, हमीद खोखर, नासिर खोखर, अंसार भाई, साबिर चौहान, रज्जब भाई, हाजी साजिद अली, षरीफ खान पिंटू, अरशद, एवं अन्य समाज के मौजूद लोगों ने नुपूर षर्मा की निंदा की और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की।