Uncategorized

जशपुर जिला कुछ दिनों से राज्य में छाया हुआ है

जशपुर :- जशपुर जिला कुछ दिनों से राज्य में छाया हुआ है, अपने अच्छे कार्य के लिये नही बल्कि नकारात्मक कार्य के लिए, ऐसा कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का, उन्होंने बगीचा विकासखण्ड के ढोढ़रअंबा के आश्रित ग्राम नवापारा के लगभग 17 पहाड़ी कोरवा बच्चों की रेडी टू ईट खाने से तबियत बिगड़ा हुआ है, सभी बच्चे उलटी दस्त करने लगे है, और सभी बेहोशी की हालत में है, प्रबल जूदेव ने बताया कि बगीचा क्षेत्र के हमारे लोगो ने बताया कि वाकई में रेडी टू ईट खाने से ही घटना हुई है, जो बहुत दुःखद है तत्काल इस संबंध में जिला प्रशासन उच्चस्तरीय जांच समिति बनाकर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही
करें, और यदि कोई शासकीय अधिकारी कर्मचारी इस मामले में संलिप्त है तो निलबंन की कार्यवाही करें, एवं हमारे पहाड़ी कोरवा बच्चों का बेहतर इलाज बगीचा से बाहर भेजा जाये, इसका समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन करें, ताकि बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके, एवं मैं निजी रूप से प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि सम्पूर्ण जिले में मिलने वाले रेडी टू ईट सामग्री के गुणवत्त्ता की जांच करने के बाद ही बच्चों को खाने हेतु दिया जाये अन्यथा ऐसी घटना बार बार होगी, सुनने में आ रहा है कि अब जशपुर जिले में कोई बाहरी एजेंसी रेडी टू ईट का सप्लाई कर रहा है, तत्काल उसका टेंडर निरस्त कर हमारी माताएं बहने की स्व सहायता समूह को एजेंसी बनाया जाये अन्यथा, इसके लिए मैं बार बार प्रशासन को पत्र लिखकर चेताते रहूंगा ।

Related Articles

Back to top button