गांजा तस्करी करते हुए 02 युवक गिरफ्तार 05 किलो गांजा सहित वाहन जप्त
रतनपुर – अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने हेतु उप महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के निर्देश पर रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस हेतु पतासाजी के लिए मुखबिर लगाये गये थे इसी तारतम्य में दिनांक 08.06.2022 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की पेण्ड्रा की ओर से दो युवक स्कूटी में मादक पदार्थ गांजा रख कर ग्राहक तलाश करते बिलासपुर की ओर जा रहे है। जो उक्त सूचना पर रतनपुर पुलिस द्वारा भयहरण हनुमान मंदिर के पास ग्राम पोंडी के पास घेराबंदी कर पेण्ड्रा गौरेला की ओर से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे आरोपी 01उमाशंकर राठौर पिता कमल सिंह राठौर उम्र 28 वर्ष साकिन पिपरखुंटी थाना गौरेला जिला जी.पी.एम एवं
02- दीपक मार्को पिता लखन सिंह मार्को उम्र 20 वर्ष साकिन ठेंगाडाड थाना गौरेला जिला जी.पी.एम को पकड़ कर आरोपीयो के कब्जे से बोरी में रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा, वजनी 05 किलोग्राम तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन Hero Destine 125 काले रंग की क्रं CG 10 AZ 1328 को जप्त कर आरोपी
उमाशंकर राठौर एवं दीपक मार्कों के विरूद्ध अपराध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की गई मामले में अन्य तथ्यों पर जांच की जा रही है तथा दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा l