लोकतांत्रिक पार्टी 17 और 18 सितंबर को देगी दिल्ली में धरना
पार्टी के पदाधिकारी भिलाई से भी जायेंगे इसमें शामिल होने में
भिलाई। लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बंशी श्रीमाली ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी गत दिनों भोपाल में संपन्न हुई। जिसमें आदिवासी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भूमिहीन किसानों की समस्या को लेकर पार्टी के द्वारा अन्य समस्याओं को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में 17, 18 सितंबर दो दिवसीय धरना दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के आदिवासियों विस्थापन एवं नगरीय सिहावा आंदोलन, मध्यप्रदेश के कटनी में किसानों की जमीन जबर्दस्ती बेलसन कंपनी को दिए जाने के खिलाफ, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर की अगुवाई में किया जाएगा। पार्टी ने समस्त निकाय के चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार पार्टी के द्वारा चुनाव सुधार कार्यक्रम (पंचायत से लेकर पर्लियामेंट तक)के तहत एक साथ पांच साल के लिए चुनाव किए जाने की मांग सभी पदों पर किया जाए। इस हेतु पार्टी द्वारा चुनाव सुधार सम्मेलन करेगी। इस अवसर पर पार्टी के कई राज्यों के अध्यक्ष, पदाधिकारी सहित दिल्ली के धरने के लिए समिति का गठन किया गया है। जिसमें श्याम सुंदर यादव संयोजक, राघवेन्द्र सिंह, बिंदेश्वरी पटेल, श्री एस.एन. श्रीवास्तव, दया शंकर शर्मा, अशोक पंडा, जावेद उस्मानी सदस्य होंगे। बैठक में मुकेश वर्मा, अशोक वर्मा, लल्लन सिंह, किशोर शिवहरे, विनोद राय, अमान खान, दया शंकर, धर्मेन्द्र राणा, रूपेन्द्र राणा, असगर खान, रूप सिंह तोमर, अजय श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रामनारायण सिंह चौहान, रमाशंकर रोहित आदि उपस्थित थे।