छत्तीसगढ़

ओरछा में आयोजित हुआ कलेक्टर जनदर्शन

ओरछा में आयोजित हुआ कलेक्टर जनदर्शन

ग्रामीणों ने बतायी अपनी समस्या-शिकायतें, मिले 50 से अधिक आवेदन
नारायणपुर, 8 जून 2022- शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ओरछा विकासखंड मुख्यालय के जनपद पंचायत कार्यालय में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें ओरछा विकासखंड के अंदरूनी गांवों से आये ग्रामीणों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। प्राप्त आवेदनों में मुख्यतः स्वरोजगार हेतु सहायता, सौर ऊर्जा चलित सोलर पंप, पेयजल, भूमि समतलीकरण, आंगनबाड़ी में शौचालय निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी शुरू करने, डबरी, तालाब निर्माण आदि शामिल है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने इन प्रकरणों पर संवेदनशीलता और गंभीरता से विचार करते हुए इनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। ओरछा में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में 50 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया।
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में बंजाराम उसेण्डी ने भूमि सुधार, गुदाड़ी निवासी प्रेम कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्र में शैचाालय निर्माण, राजूराम मंडावी ने खेत में सोलर पंपं स्थापित करने, कुड़मेी निवासी सोनसाय वड्डे ने भूमि समतलीकरण करने, पदमेटा निवासी इपाराम ने नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलन,े मंगलू राम ने स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, कमलेश कर्मा ने प्राथमिक शाला में सोलर पंप लगाने, गुडडूराम ने मांझीपारा में सड़क निर्माण आदि के संबंध में आवेदन दिया।

Related Articles

Back to top button