Uncategorized

शाला सुरक्षा प्रशिक्षण मे शिक्षको को अभिव्यक्ति एप व यातायात कानून की दी गई  जानकारी

संकुल स्तरीय शाला सुरक्षा के अँतिम दिवस संकुल तिलई मे तिलई तागा के संस्था प्रमुखो को पुलिस निरिक्षक सुनीता नाग बंजारे के व्दारा अभिव्यक्ति एप के बारे विस्तार से बतलाया गया साथ ही बढते महिला अपराधो के रोकथाम के बारे मे डेमो देकर समझाया गया महिला विरुद्ध अपराध अनुसंधान ईकाइ जांजगीर में पदस्थ निरिक्षक सुनीता नाग बंजारे ने बतलाया की हमारे समाज मे घटनाएँ कही भी घटीत हो सकती है इसके लिए आवश्यक है की हम पूर्व बचाव की  तैयारी के साथ ही बाहर निकले इसके लिए अभिव्यक्ति एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इसके बारे मे विस्तार से अपने स्कूलो मे छात्र छात्राओ को बतलाए इस प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के व्दारा मोबाइल मे अभिव्यक्ति एप डाउनलोड किया गया तथा इसके विधि व कार्य के बारे मे विस्तार से प्रशिक्षण मे बतलाया गया इसके पश्चात यातायात के बारे मे नवनियुक्त निरिक्षक आर के जैन के व्दारा सडक किनारे के स्कूलो मे कैसे सडक सुरक्षा नियम का पालन करे इसको विस्तार से बतलाया गया सडक सुरक्षा के दौरान हमे हेलमेट पहनना अनिवार्य है गाडी का बीमा व लायसेंस ड्राइव करने वाले के पास होना चाहिए इत्यादि नियमो के बारे मे विस्तार से बतलाया गया आज के इस प्रशिक्षण मे  आर के जैन .महिला विरूध्द अपराध अनुसंधान इकाइ जांजगीर सुनीता नाग ,ए एसआइ शत्रुहन राठौर ,एएसआइ भगत संकुल प्राचार्य केकेराठौर डीके सोनी जीवन लाल यादव अनुभव तिवारी मधु कारकेल खमेलाल धीवर ओपी मान्सल कौशिक सर शिशु मन्दिर तिलई सरोज यादव तागा फणीन्द्र भूषण दीपक कौशिक संतोष नेहा पाण्डेय अरविन्द यादव सुरेश साहू रामकृष्ण कौशिक रविशंकर कौशिक गीता कौशिक रामकुमार बंजारे धीरही सर शिव कौशिक सरोज रात्रे धीरही सर अमरताल सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button