छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कामधेनु विश्वविद्यालय के छोत्रों ने इंटर्रशिप अलाउंस बढ़ाने विधायक से किये मांग

दुर्ग। दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इंटर्नशिप की राशि बढ़ाने की मांग की है। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने आज स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन व वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा  को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में उचित पहल करने की मांग की। वोरा ने सभी स्टूडेंट्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और स्टूडेंट्स की मांगो से अवगत कराते हुए इंटर्नशिप बढ़ाने का अनुरोध करेंगे।

स्टूडेंट्स ने बताया कि कामधेनु विश्वविद्यालय के बीवीएससी एंड एएच कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को कुल 7600 रुपए इंटर्नशिप अलाउंस दिया जा रहा है। इसमें राज्य सरकार ने 4600 रुपए और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से 3000 रुपए कुल 7600 रुपए शामिल है। दूसरे राज्यों में सरकारों द्वारा इंटर्नशिप की राशि काफी ज्यादा दी जा रही है। काफी समय से इंटर्नशिप की राशि राज्य सरकार द्वारा नहीं बढ़ाई गई है। स्टूडेंट्स ने कहा कि कर्नाटक में 14000 रुपए, केरल में 20000 रुपए, हरियाणा में 17000 रुपए, असम में 15000 रुपए, राजस्थान में 14000 रुपए, उत्तर प्रदेश में 15000 रुपए दिए जा रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ में केवल 4600 रुपए दिए जा रहे है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कम से कम 18000 रुपए इंटर्नशिप दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button