छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शीतला मंदिर समिति के चुनाव में पूर्व पार्षद संजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

मतदान से हुआ पदाधिकारियों का फैसला

दुर्ग। कसारीडीह सिविल लाईन स्थित मां सतरुपा शीतला मंदिर समिति के 4 वर्षीय कार्यकाल वाले प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में पूर्व पार्षद संजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए है। उन्होने कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा देशमुख को 7 मतों के अंतर से पराजित किया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष रणधीर सिंह राजपूत, सचिव रोमनाथ साहू, कोषाध्यक्ष शिव सागर सिन्हा और प्रबंध कार्यकारिणी के दो पदों पर दीपक यादव व राजा सिंह राजपूत निर्वाचित हुए है। संयुक्त सचिव के पद पर जितेन्द्र निर्मलकर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे। रविवार को मां सतरुपा शीतला मंदिर समिति के चुनाव के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान में कुल 130 मतदाताओं में से 121 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। देर शाम नतीजें आने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र कुमार दिल्लीवार(अधिवक्ता), सहायक चुनाव अधिकारी रामकली यादव(अधिवक्ता), संजय डहरवाल व चुनाव सहयोगी वीरेन्द्र तिवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। चुनाव के दौरान श्री साई मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा, समाजसेवी प्रहलाद रुंगटा, धनेन्द्र सिंह चंदेल, गुरदीप सिंह भाटिया, दीपक साहू, आर.के. भटनागर, अजय तिवारी, गणेश निर्मलकर, बाबा चौहान, प्रकाश शिवणकर, संतोष खिरोडकर, अजय सुरपाम, संतोष यदु एवं अन्य लोग सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button