खुर्सीपार के अंदरूनी सड़को के निर्माण हेतु विधायक देवेंद्र यादव ने किया भूमिपूजन
भिलाई। खुर्सीपार के लोगों की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार के आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया। वार्ड 49 की पार्षद एम लक्ष्मी गोपाल की सक्रियता की वजह से केएलसी में सड़क निर्माण का भूमि पूजन विधायक देवेन्द्र यादव ने एवं वार्ड के सम्मानित नागरिकों द्वारा करवाया और श्री यादव ने जल्दी ही बेक लाइन के काम को भी पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया।
पार्षद एम लक्ष्मी गोपाल ने कहा कि वार्ड के विकास में कही भी कोई कमी नही रहने देंगे। भूमिपूजन में उपस्थित जन पी डब्लू डी प्रभारी एकांश बंछोर, सभापति बंटी साहू, आदित्य सिंह ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, पार्षद साथी के.जगदीश, शुभम झा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, वार्ड अध्यक्ष प्रदीप यादव, श्रवण मांझी, इरफ़ान बब्बू, नंद लाल, मून, सम्भा मूर्ति, चरणजीत सिंह, जावेद खान, आफताब, राहुल, तुलाराम, अजय यादव, साजिद, राज, अय्यूब, वैभव शर्मा, प्रदीप, कैलाश, सुधाकर, नदीम, मिथलेश, रवि, राजू, लोई, तुलाराम, राहुल गुप्ता, रिखीराम, हसनैन,भोला एवं फ्रेंड्स क्लब सुभाष नगर पूरी टीम साथ, वार्ड के माताएं एवं बहने सभी की गरिमामय उपस्थिति थी।