छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दया सिंह आज करेंग जोन कार्यालय का घेराव, इस दौराना होगा अनोखा प्रदर्शन
भिलाई। खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 44 के प्रखर भाजपा पार्षद दया सिंह खुर्सीपार में पेयजल की समस्याओं सहित अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को निगम के जोन चार खुर्सीपार कार्यालय का घेराव करेंंगे। इस दौरान जहां पांच लोग अद्र्धनग्र होकर जोन कार्यालय के सामने स्नान करेंग वही 5 महिलाएं वहीं पर कपड़ा धोने का कार्य करेगी तो उनका वार्ड 44 नंबर होने के कारण 44 महिलाए मटकाफोड़ेकर अपना आक्रोश जताते हुए पेयजल व्यवस्था के लिए आंदोलन करेगी।