छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा को असामाजिकतत्वों ने मारा चाकू पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

भिलाई। नगर के वरिष्ठ पत्रकार एचएमएस के नेता अशोक पंडा को बीती रात्रि रविवार को सुपेला रेलवे क्रासिंग के पास स्थित सोनी के टोपी चश्मा दुकान के पास रात्रि करीब सवा 9 बजे तीन चार असामाजिक तत्वों ने चाकू मार दिया। अशोक पंडा ने तत्काल इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।

 

पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पत्रकार अशोक पंडा को शास्त्री अस्पताल पहुंचाकर वहां उपचार कराने के बाद श्री पंडा की शिकायत पर सुपेला थाना ने धारा धारा 294,323,34, के तहत एफआईआर दर्ज कर सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के निर्देश पर सुपेला थाना के टीम रात्रि से ही आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी और अंतत: सेामवार को श्री पण्डा को चाकू मारने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञातव्य हो कि अशोक पंडा को इन आसामाजिक तत्वों ने उस समय चाकू मारा जब वे सुपेला रेलवे क्रासिंग के पास सोनी के टोपी चश्मा दुकान से चाय पीकर घर जाने के लिए उठे, वैंसी ही चार असामजिकतत्व नशे की हालत में आये और चाकू लहराते हुए सोनी के यहां से टोपी चश्मा लूटने लगे और वहां खड़े हुए पत्रकार अशोक पंडा को चाकू मार दिये जिससे श्री पण्डा के बाई आंख के उपर चाकू लगा है।

 

श्री पण्डा पर असामाजिकतत्वों द्वारा चाकू से  वार करने पर प्रेस क्लब ने इसकी निंदा की है और कहा कि आजकल अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि चालू रास्ते में वह भी मात्र रात 9 बजे ही अपराधी लूटपाट करने लग रहे है और पत्रकारों पर भी वार करने लगे है। वही प्रेस क्लब के सदस्यों ने इन आरोपियों को गिरफ्तारी में शीघ्रता दिखाकर इनको पकडने के लिए सुपेला थानेदार दुर्गेश शर्मा को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button