गाँधी मे. उ. मा. विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता, पर्यावरण एवं पॉलिथीन मुक्त क्षेत्र बनाने निकाली जागरूकता रैली
अहिवारा – नगर पालिका परिषद् अहिवारा क्षेत्र के गाँधी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पर्यावरण एवं पॉलिथीन को लेकर शाला के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा वृहद् स्तर पर रैली निकालकर आम जनमानस को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने हेतु संदेश दिया,
गाँधी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिवारा के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा आमजनमानस के सहयोग से एक विशाल रैली क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों से होता हुआ मुख्य बस स्टैंड में सभा का समापन हुआ, जिसमे अहिवारा नगर पालिका की अध्यछ श्रीमती मंजूलता यादव व उपाध्यक्ष विद्यानन्द कुशवाहा ने अलावा विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे, अपने उदबोधन में अहिवारा पालिका की अध्यक्षा ने कहा की स्वच्छता से बड़ी से बड़ी बीमारियाँ दूर हो सकती है, वर्तमान समय में गाँधी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने जो यह बीड़ा उठाया है, उससे ना केवल क्षेत्र के सर्वांगीन विकास को बल मिलेगा बल्कि उससे क्षेत्र का वातावरण चाहे वह पर्यावरण हो या पॉलिथीन को तिलंगाली देने का मार्ग प्रसस्त हुआ है, इससे आम जनजीवन के स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा, इसके लिए हमें समय समय पर इस प्रकार के आयोजन, नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करते रहना चाहिए,
वही उपाध्यक्ष विद्यानन्द कुशवाहा ने अपने उदबोधन में कहा की सबसे पहले इस बात का ख्याल रखे की कचरा इधर उधर सड़क नाली या आसपास ना फेंके, और घर से निकले हुए गीले एवं सूखे कचरे को पालिका के सफाई कर्मचारयों के द्वारा रिक्शे में डालने की समुचित व्यवस्था पालिका द्वारा किया गया है जिससे उक्त कचरे को उनके सही जगह पर पहुचाने का कार्य पालिका के सफाई कर्मी करते है जिसपर पालिका हजारों रूपये महीने खर्च करती है, यह आप ही लोगो के लिए हित एवं संक्रमण बिमारियों से निजात दिलाने का पालिका बीड़ा उठाई हुई है अगर आप स्वंय गन्दगी फैलाना बंद कर देंगे तो हमारा भारत भी देश विदेशों में स्वच्छता के नाम पर नंबर वन बन सकता है, सिर्फ हमें हमारी सोच को बदलना होगा !
उक्त जागरूकता रैली में विद्यालय के प्राचार्य से लेकर समस्त शिक्षक छात्र छात्राएं जो की अपने हाथों में बैनर पोस्टर तथा ना प्रकार के स्लोगन लिखे नारों से गुंजायमान करते हुए, उन छात्र छात्राओं का उत्साह देखने को बनता है, वही गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर स्वस्फूर्त भाग लिया जिसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है !