Uncategorized

शिक्षक दिनेश पाण्डेय ” अक्षय शिक्षा मित्र”अलंकरण से सम्मानित

रतनपुर— पर्यावरण दिवस पर होटल अंश रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय अक्षय शिक्षा अलंकरण समारोह् 2022 में छत्तीसगढ़ के 29 जिलों के शासकीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अक्षय अलंकरण से सम्मानित किया गया। जिसमें अक्षय शिक्षण समिति रायगढ़ के पदाधिकारियों ,शिक्षाविद व संतों के कर कमलों से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा रतनपुर, विकासखंड कोटा में पदस्थ शिक्षक दिनेश पांडेय को “अक्षय शिक्षामित्र” अलंकरण से नवाजते हुए शाल, अलंकरण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इनको यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित सेवा एवं उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के माध्यम से, विद्यालय, विद्यार्थी एवं समाज के सर्वांगीण विकास हेतु विशिष्ट दक्षता का परिचय देते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में अनुकरणीय योगदान के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग ,नवाचार एवं प्रेरक कार्यों के लिए दिया गया ।ज्ञात हो कि इससे पहले भी उनको उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। शिक्षक दिनेश पांडेय ने बताया कि जितना बड़ा सम्मान मिलता है उतना ही और अधिक कार्य करने का उत्साह बढ़ जाता है। इनको राज्य स्तरीय अक्षय शिक्षामित्र अलंकरण मिलने पर शिक्षा अधिकारियों ,शिक्षकों एवं नगर वासियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया क्या है।

Related Articles

Back to top button