
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर छत्तीसगढ़
अनियंत्रित होकर कार नाले में गिर जाने से दोनो युवक गंभीर रूप से घायल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर रही है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी
अनुसार तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग ग्राम खमरिया के पास कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी कार में जहां 112 की टीम ने पहुंचकर दोनों घायलों को बाहर निकाला बताया जाता है कि दोनों बिलासपुर कुदुदण्ड निवासी खुशीद पिता अनवर खोखर उर्म 35 और खालिद पिता साल्वे दोनों किसी कार्य से तखतपुर आए थे वापसी जाते वक्त ग्राम खमरिया के पास कार अनियंत्रित होकर सीधे नाले में गिर गई हां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए 112 को सूचना दी गई घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया