विश्व पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने होल्हाबाग नवयुवा समिति बांकी के युवाओं ने किया अनुकरणीय पहल।*
*विश्व पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने होल्हाबाग नवयुवा समिति बांकी के युवाओं ने किया अनुकरणीय पहल।*
कान्हा जायसवाल
मुंगेली/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिये संकल्पित युवाओं की टोली “होल्हाबाग नवयुवा समिति” द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने का अनुकरणीय पहल किया गया। पौधरोपण उपरांत पूर्व में लगे पौधों का मेंटेनेंस कार्य करते हुवे ट्री गार्ड से ऊपर बढ़ चुके पौधों को जानवरों से हो रहे नुकसान से बचाने ट्री गार्ड के ऊपर अतिरिक्त जाली लगा कर सुरक्षित किया गया व बरसात में चलने वाली हवाओ से पौधों को टूटने से बचाने स्पोटर के रूप में बल्ली बांधा गया। साथ ट्री गार्ड के अंदर उग आए अनावश्यक खरपतवारों को साफ कर पानी डाला गया। इस अवसर पर समिति के संयोजक नागेश साहू ने कहा कि हमने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के दिशा में प्रेरित करने का प्रयास किया है हम विगत कई वर्षों से ऐसा करते आ रहे है ज्ञात हो कि पिछले 7 वर्षों में हमारी संस्था द्वारा 1 हजार से अधिक पौधें (जिसमें 200 पौधें ट्री गार्ड के साथ) रोपित किया गया है जो आज काफी बड़े होकर गांव को हरियाली प्रदान कर रहें हैं। संस्था के अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर आप भी विचार करिये की थोड़ी देर ऑक्सीजन देने वाले डॉक्टर को हम पैसे देकर भगवान मानते हैं। जबकि जीवन पर मुफ्त में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ कि हम कद्र नहीं करते। आइये हम सभी संकल्प ले और पृथ्वी को हरा भरा बनाये रखने में सहयोग करें क्योंकि हरा है तभी धरा है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह, होल्हाबाग नवयुवा समिति के संयोजक नागेश साहू, अध्यक्ष पवन निर्मलकर, कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र साहू, उपाध्यक्ष योगेंद्र गोस्वामी, पर्यावरण प्रभारी रिंकू यादव, सचिव गोपाल यादव, सांस्कृतिक प्रभारी बबलू साहू, रेसराम निर्मलकर, करण निर्मलकर सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।