Uncategorized

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ऑफिस में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेड़ लगाया गया।


आज फाउंडेशन ऑफिस में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेड़ लगाया गया जिसमें फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और छोटे बच्चे भी मौजूद थे और डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने अपील की है कि सभी कोई घर मे छत में या फिर खुली जहाँ में जिसको पेड़ जरूर लगाएं ताकि हम इन पेड़ों से अधिक से अधिक ऑक्सीजन प्राप्त कर सके ओर आज भीषण गर्मी पड़ने का कारण पेड़ो का कटना भी है हम चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगे और हम इन पेड़ों को कटने से भी रोक सके यैसा हम सब को करना होगा नही तो आने वाले दिनों में गर्मी और पानी दोनो से हम को तकलीफ मिलेगी यैसा होने से हमको आप को बचना है यैसा हमारे फाउंडेशन का प्रयास है अपील सभी से वीडयो के माध्यम से भी जानकारी दी गयी है ।

Related Articles

Back to top button