एक और रिश्वतखोर पटवारी का विडियो जिले में वायरल, लगातार सामने आ रही जिले के पटवारियों की करतूत, दो तीन दिन पहले वायरल विडियो की वजह से जेल भेजे गये पटवारी के समर्थन में संघ है हड़ताल पर, अब अधिकारी भी मौन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जांजगीर-चांपा/ जिले के डभरा ब्लाक के साराडीह के पटवरी का रिश्वत लेता विडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है जिसकी वजह से राजस्व विभाग के काम काज पर सवालिया निशान लग रहे हैं। वायरल विडियो में पटवरी के द्वारा कोटवार से जमीन का नक्शा अपडेट करने के नाम पर पैसे ले रहा है और बकाया रकम जल्द देने की बात भी कह रहा है साथ रिश्वत की रकम उपर देने की बात भी पटवरी विडियो में बोल रहा है। अभी तीन दिन पहले ही पामगढ़ ब्लाक के पटवारी को घसखोरी का विडियो वायरल होने के बाद जेल भेजा गया है जिसके समर्थन में पटवरी संघ के लोग कार्यवाई को गलत बताते हुए हड़ताल पर हैं इधर एक और विडियो वायरल होने से राजस्व विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डभरा तहसील के ग्राम साराडीह हल्का नंबर 29 के पटवारी मुकेश पाटिल का गांव के ही कोटवार विजय चौहान की जमीन का नक्शा काटने के लिए तीन हजार रूपए रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। पटवारी ने 20 हजार रूपए की मांग की थी। पटवारी बिना किसी भय के रिश्वत लेते दिख रहा है। यह विडियो लगभग 15-20 दिन पुराना है क्योंकि जिस काम के लिए पटवारी ने रिश्वत ली थी वह काम उसने 15 हजार रूपये में पूरा कर दिया है इस बात की पुख्ता जानकारी विडियो वायरल करने वाले दी है। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी मुकेश पाटिल दिनभर नशे में धुत रहता है। बिना पैसे के कोई काम नहीं करता है। उनके पास काम लेकर पहुंचे लोगों से सीधे मुंह बात तक नहीं करता है।
एक साथी को बचाने संघ है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर और दूसरे की आ गई विडियो
जिले में पटवारियों की घूसखोरी चरम पर है। आए दिन पटवारियों के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। पामगढ़ तहसील के हल्का नंबर 23 के पटवारी देवेन्द्र साहू को रिश्वत लेने के मामले में न केवल प्रशासन ने निलंबित किया बल्कि उन्हें जेल भी भेज दिया गया है। इसके बाद भी अन्य पटवारी इस कार्रवाई से सबक नहीं ले रहे हैं और खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं। इतना ही नही रिश्वतखोर पटवारी पर कार्यवाई के विरोध में पूरे जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री हैं मगर उन्हीं के प्रभार वाले जिले में पटवारियों के रिश्वत लेने के मामले लगातार आ रहे हैं। इधर रिश्वतखोर पटवारियों के बचाव में संघ भी खड़ा है और रिश्वतखोरों को सह देकर बढ़ावा दिया जा रहा है जिसकी वजह से राजस्व विभाग की जमकर बदनामी हो रही है।
हड़ताल की वजह से बिगड़ी राजस्व विभाग की व्यवस्था अब अधिकारी वायरल विडियो के मामले में जवाब देने से भी कतरा रहे
जिले में एक के बाद एक रिश्वतखोर पटवारियों के विडियो सामने आ रहे हैं वहीं कार्यवाई होने पर पटवारी अपने ही अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा भी खोल रहे हैं जिसकी वजह से अब अधिकारी भी इस मामले में बयान देने से बच रहे हैं वे सीधे तौर पर पूरे मामले से अनभिज्ञ बन रहे हैं ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।