Uncategorized
शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री की पादुका पूजन
सबका सन्देश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- कवर्धा छत्तीसगढ़ के श्री चन्द्रप्रकाश उपाध्याय जी द्वारा की गई जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री की पादुका पूजन ।
यहाँ बताना लाजिमी होगा की कलकत्ता में शङ्कराचार्य जी के अनुयायी अनेकों शहरों ,अनेकों प्रदेश से 70 वें चातुर्मास एवं 96 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम में आये हुए हैं, लेकिन यह सौभाग्य की बात है की कवर्धा से पहुँचे श्री चन्द्रपकाश जी उपाध्याय जी के ऊपर गुरुदेव की बड़ी कृपा रही और उन्हें आज पादुका पूजन का अवसर प्राप्त हुआ ।
पण्डित देव दत्त शर्मा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117