प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आठ साल का कार्यकाल बेमिसाल है-प्रेमप्रकाश पाण्डेय,

भिलाई। केन्द्र की मोदी सरकार के शासन के 8 साल के कार्यकाल में सेवा, सुशासन गरीब कल्याण के जितने भी योजनाएं आई है,इन आठ सालों में देश के आम आदमी से लेकर खास आदमी हर स्तर पर अपने आप को उनके योजनाओं का लाभ मिला है और पूरे भारत का स्वाभिमान पूरे दुनिया में विगत आठ सालों में बढा है, वो पहले कभी नही था, देश दुनिया के बडे बडे राष्ट्र नायक आज हमारे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लालायित रहते है। उक्त बातें प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री एवं प्रदेश के भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि देश वृद्धि हो,चाहे अर्थवृद्धि होआंतरिक सुरक्षा हो चाहे बाह्य सुरक्षा हो, गरीब कल्याण हो, स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो हर क्षेत्र में 360 डिग्री में काम करने वाले अथक परिश्रम ईमानदारी से और राष्ट्रभक्ति के साथ काम करने वाले ऐसे प्रधानमंत्री जी का 8 साल का बेमिसाल कार्यकाल रहा है।
आज केन्द्र सरकार के सुशासन मेें समूचा देश आज लगभग दंगामुक्त हो गया है, साम्प्रदायिक और तुष्टिकरण की राजनीति को विराम लगा है कश्मीर से कन्यामुमारी तक भारत की एकता और अखंडता जितनी आज मज़बूत है, वैसा पहले कभी नहीं रही दुनिया भर में आज पीएम मोदी के सुशासन की पहचान है अनेक वैश्विक संगठनों ने मोदी जी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता का खि़ताब दिया है यह हम सबके लिए गर्व की बात है। गरीब कल्याण की बात की जाए तो देश के 80 करोड़ से अधिक नागरिकों तक अनवरत खाद्यान की आपूर्ति कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान सुनिश्चित करते रहने से बड़ा गरीब कल्याण और क्या हो सकता है भला पीएम मोदी ने सभी गरीबों के सर के छत की चिंता की, शुद्ध नल जल उपलब्ध कराने से लेकर उन्हें आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त चिकित्सा से लेकर तमाम कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ा पिछले 8 वर्षों में देश की गरीबी 22प्रतिशत से घट कर से 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है। कोरोना संकट के बावजूद अत्यंत गरीबी की दर भी 1 प्रतिशत से कम 0.8 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।
पहले देश में एक सामान्य सोच थी कि इस देश का कुछ भी नहीं हो सकता। अब आम जनमानस में यह धारणा बनी है कि मोदी है तो मुमकिन है। 8 साल की यह यात्रा देश की सोच को बदलने की यात्रा है।
भारत को विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने का मार्ग बनाने की यात्रा है। 8 वर्ष की यह यात्रा आत्मनिर्भर भारत की संकल्प से सिद्धि के रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत देश का रास्ता भी है और संकल्प भी। आत्मनिर्भरता में देश के अनेक मुश्किलों का हल है।
श्री पांडेय ने बताया कि पहले योजनायें कागज़ पर ही बनती थी, कागज़ पर ही लागू होती थी और कागज़ पर ही पूरी हो जाती थी। आज जनता यह देख रही है कि जिस योजना का शिलान्यास होता है, वह योजना उसी कार्यकाल में पूरी भी होती है। बीते 8 वर्ष कागज़ से क्रियान्वयन और अमलीकरण की यात्रा के रहे हैं। इन आठ सालों में देश के प्रति व्यक्ति की आय दुगुनी हुई है। 2014 में जो 79 हजार थी अब वह करीब डेढ लाख रूपये हो गया है। विदेशी मुद्राभंडार भी लगभग दुगुना हुआ है। आजादी के 70 साल में जहां 6.37 लाख प्राईमरी स्कूल बने वही इन आठ सालों में 6.53 लाख प्राईमरी स्कूल बने। डॉक्टरों की संख्या में पिछले 8 सालों में 12 लाख से अधिक बढी है। इन आठ सालों में देशभर में 15 एम्स का निर्माण हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा लागू आयुष्मान योजना से देश के 55 करोड़ लोगों का 5 लाख रूपये साल में मुफ्त बीमा का लाभ मिल रहा है। अब तीन करोड लोग इसका लाभ ले चुके हैं। देश के 12 करोड से अधिक किसानों का सलाना 6 हजार रूपये तक आर्थिक सहायता हमारी केन्द्र सरकार दे रही है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री को आडे हाथों लेते हुए कहा और े पेट्रोल डीजल के रेट की बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेट्रोल में करीब दस रूपये कम कर दिये लेकिन छग राज्य सरकार अपना टेक्स कम नही कर रही है। मुख्यमंत्री को भी चाहिए कि वे पेट्रेाल डीजल पर राज्य सरकार का टेक्स कम कर राज्य की जनता को राहत दे लेकिन ये क्या कम करेंगे। इसमें 5 रूपये पहले ही बढा चुके थे 2019 में आते ही। इसके पहले प्रदेश की कांग्रेसनीत सरकार नाम मात्र का टेक्स कम किये थे तो कुल मिलकार मुख्यमंत्री जी जो जो बोलते है वह करते नही। वो किसानों को 10 हजार रूपये दे रहे थे पहले का जैसेे ही हमारा एमएसपी बढा 9 हजार कर दिये फिर हमारा एमएसपी बढेगा फिर कम कर देंगे।
वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य निलु शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी केन्द्र सरकार 9 करोड़ महिलाओं को उज्जला गैस योजना का लाभ मुफ्त में मोदी सरकार ने दी है।
वहीं केन्द्र सरकार की योजनाओं से देश के करोड़ों बेघर लोगों को घर देने का काम भी पीएम आवास के तहत किया जा रहा है जिसके लिए अभी तक 2.38 करोड से अधिक मकान बनाये जा चुके है और मकान बनाये जाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। मोदी जी की डिजीटल इंडिया स्कीम से देश में क्रांति आई है। इस प्रकार मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में काश्मीर से धारा 370 हटाने, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने,वन नेशन वन राशन कार्ड, नागरिकता संशोधन कानून को संसद में पास करने सहित कई अनगिनत ऐतिहासिक कार्य है। यही कारण है आज यूपी सहित कई राज्यों में जनता ने खुश होकर पुन: जहां भाजपा को फिर से सत्ता सौंपी है वहीं कांग्र्रेस के बडे बडे नेता मोदी सरकार के कामकाज से खुश होकर भाजपा ज्वाईन करते जा रहे है।
इस दौरान वैशाली नगर विधानसभा के विधायक विद्यारतन भसीन,भाजपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू,प्रमोद अग्रवाल, शिवसागर मिश्रा,शेखर देवांगन,बी के देवांगन,विष्णु पाठक, सुधांशु सिंह, अवधेश चौहान, पुरूषोत्तम देवांगन, भूषण अग्रवाल,जे एस भ_ी, लल्लन तिवारी सहित बडी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।