Crimeकवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा चिल्फ़ी। थाना चिल्पी एवं बोड़ला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही तीन सातीर चोर 07 बाईक के साथ गिरफ्तार।

अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी को देते थे अंजाम
कुल जुमला 1,20,000/-रूपये का मशरूका बरामद

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक महोदय डां. लाल उमेंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देच्चन एवं जगदीश उईके अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बोड़ला के मार्ग दर्शन में चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में चिल्पी एवं बोड़ला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये तीन आरोपी 01. विक्रम दास उर्फ मिट्ठन पनरिया पिता स्व. सुन्दर दास पनरिया साकिन ग्राम चिल्पी थाना चिल्पी जिला कबीरधाम 02. संदीप उर्फ बाबुल धारवैया पिता डिलन दास धारवैया साकिन ग्राम चिल्पी थाना चिल्पी जिला कबीरधाम 03. नरोत्तम विद्गवकर्मा पिता रामभरोस विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन दोनासागर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 07 अलग-अलग कंपनियों चोरी किये हुये मोटर सायकल को ग्राम दोनासागर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर से कुल जुमला 1,20,000/-रूपये को बरामद किया गया जो अवैधानिक कार्यवाही कर मान्नीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्पी, थाना प्रभारी बोड़ला एवं दोनो थाना के स्टाप के साथ-साथ सायबर सेल का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button