छत्तीसगढ़

पीसीसी अध्यक्ष ने किया पूरे विधिविधान से कोंडागॉव प्रेस क्लब का भूमिपूजन

✍Rajeev Gupta

कोंडागॉव । जिला निर्माण के बाद से ही लगातार प्रेस क्लब भवन की मांग लगातार उठती रही है लेकिन अब तक प्रेस क्लब भवन जिला मुख्यालय में नही बन पाया है।जबकि भवन के लिए आवेदन 2 वर्ष पूर्व ही किया जा चुका है।

प्रेस क्लब भवन की  आवश्यकता व जरूरत को देखते जिला के पत्रकारों द्वारा प्रस्तावित भूमि पर भवन निर्माण को मूर्त रूप देने कोंडागॉव विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को आग्रह किया गया था। जिसके तहत आज मोहन मरकाम जी द्वार प्रस्तावित भूमि पर पूरे विधि विधान से  भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया। साथ ही पीसीसी चिफ़ मोहन मरकाम ने इस भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की है।

जिले में प्रेस क्लब भवन के निर्माण से पत्रकारों के अलावा लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा प्रेस कांफ्रेंस व जनहित व व्यक्तिगत मुद्दों के लिए लोगो को भटकना नही पड़ेगा व सीधे पत्रकार भवन तक पहुंच मीडिया तक लोग अपनी बात पहुंचा सकेंगे।

भूमिपूजन कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, पार्षद सुरेश पाटले, गुनमति नायक, उमेश साहू, तरुण गोलछा, गीता गुप्ता, गीतेश गांधी, बुधराम नेताम, कपिल चोपड़ा, पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश पोयाम एवं नवपदस्थ एल्डरमैन सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

साथ ही इस के कार्यक्रम को सफल बनाने हमारे जिले के वरिष्ठ पत्रकार नलिन पण्ड्या, राजेन्द्र देवांगन, सुरेन्द्र सोनपिपरे, गिरिश जोशी, शैलेश शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, विदोष चंदेल, विश्वजीत मल्लिक, आशीष दास, कुलजोत संधु, राम भारद्वाज, भरत भारद्वाज, श्याम सिंह, प्रोनित दत्ता, यादो देवांगन, दुर्गानाथ देवांगन, खिरेन्द्र यादव,श्याम सिंह, सुनील यादव, पंकज द्विवेदी, मनोज शर्मा, बिरज नाग, प्रभुनाथ यादव, अमरेश झा, अनुज नहरिया, इशरार अहमद, रमाकांत सिन्हा, नीरज उइके, राजीव गुप्ता एवं अन्य साथी पत्रकार भाई उपस्थित रहे ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button