*स्काउट गाइड्स के साल भर विविध गतिविधियां*
बेमेतरा:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला बेमेतरा में गुरुवार को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में जिला आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार स्काउट गाइड की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बैठक में सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुनील तिवारी की उपस्थिति में साल भर विभिन्न गतिविधियां कराने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया। योजना के तहत जून में योग शिविर, वृक्षारोपण, जुलाई में स्काउट गाइड बेसिक कोर्स, तृतीय सोपान निपूर्ण, अगस्त में कॅब बुलबुल शिविर, स्काउट गाईडर संगोष्ठी, सितम्बर में आपदा प्रबंधन, द्वितीय सोपान शिविर, अक्टूबर में स्काउट गाइड रोवर रेंजर कार्यशाला, सेवा शिविर नवरात्रि, नवम्बर में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस प्लास्टिक फ्री जागरूकता रैली, कब बुलबुल उत्सव, दिसम्बर में स्काउट गाईडर कार्यशाला, हाइक, साहसिक अभियान शिविर, जनवरी में युवा उत्सव, फरवरी में चिंतन दिवस, अप्रैल-मई में जल सेवा जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान महेश कुमार साहू लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, रजनी रेड्डी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, जिला सचिव सत्यनारायण साहू, संयुक्त सचिव चंद्रकला शर्मा, विकासखण्ड सचिव अमित छतरी, हिरऊराम धु्रव, रेवाराम साहू, अनिल वर्मा, परमेश्वर साहू, अनुज राम साहू, उर्मिला दिवाकर, अजय कुमार दुबे, पोखन साहू, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा एवं कक्ष प्रभारी श्री लाला सिंह राजपूत उपस्थित थे।