खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राजस्व विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित, राजस्व सबंधित मामलों का हुआ निपटारा

पाटन–तहसील मुख्यालय के अंतिम पुरातन गांव तरीघाट मे राजस्व विभाग के द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था जिसमे तरीघाट, सोनपुर के लोगों के राजस्व सबंधित समस्याओं का निपटारा हुआ, शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखे,मौके पर तहसीलदार डिकेश्वर साहू, पटवारी जसवंत साहू,वेद सहित राजस्व अमला दिनभर डटा रहा ,कुछ मामले का हल का निकरारण तत्काल हुआ वही बड़े मामले को पाटन भेजा गया, इस अवसर पर गांव के सरपंच अशोक साहू,उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी, पंच गंगाराम, मुकेश सेन, सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी, कोतवाल विवेक सोनवानी के साथ बड़ी संख्या में तरीघाट, सोनपुर के ग्रामीणों ने शिरकत की