छत्तीसगढ़

तखतपुर विधानसभा ग्राम पंचबहरा मे माननीय आशीष सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ प्रदेश काग्रेंस सचिव द्वारा धान मंडी से बस्ती तक 1.km पक्की सड़क का भूमि पूजन किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

छत्तीसगढ़ बिलासपुर
तखतपुर विधानसभा ग्राम पंचबहरा मे माननीय आशीष सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ प्रदेश काग्रेंस सचिव द्वारा धान मंडी से बस्ती तक 1.km पक्की सड़क का भूमि पूजन किया गया मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत माननीय आशीष सिंह ठाकुर जी ने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत एवं मौलिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखतें हुए तथा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अधोसंरचना निर्माण के कार्य की स्वीकृत किये गये । ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य द्वारा शत-प्रतिशत राशि उपलब्ध करायी जायेगी।। उक्त अवसर पर जनपद सदस्य भोलू सिंगरौल सरपंच होरी माथुर उपसरपंच लझ्मीन देवारी यादव,लोमेश सिंगरौल,दुर्गा सिंह ठाकुर,प्रमोद निर्मलकर,राजेश पटेल, नारायण धुरी,लेखराम सिंगरौल, कमल पटेल,बंजरग निषाद,भोलू धुरी,सेवक यादव,नवल किशोर सिंगरौल,रूपचंद सिंगरौल,रामकुमार प्रधान,मदन पटेल ,मूलचंद धुरी,राजू माथुर,विश्राम राम धुरी,परदेशी धुरी,चंद्रिका सिंगरौल, टी.आर.सिंगरौल,योगेश्वर प्रसाद सिंगरौल,जय भारती, भीमा सिंगरौल,अशोक कुमार सिंगरौल, माधव सिंगरौल,अनुज कुमार सिंगरौल,सुरज सिंह ठाकुर,समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button