छत्तीसगढ़
दुर्घटना रोकने में जुटी जिला प्रशासन ,मरवाही में अतिक्रमण की सफाई District administration engaged in preventing accident, cleaning of encroachment in Marwahi

जिला:-गौरेला पेंड्रा मरवाही , छत्तीसगढ़
संवाददाता
स्लग:- दुर्घटना रोकने में जुटी जिला प्रशासन ,मरवाही में अतिक्रमण की सफाई
एंकर:- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए है जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गंभीर दिखाई दे रही है,
अतिक्रमण के लंबित प्रकरणों की जांच करते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए मरवाही एसडीएम हितेश्वरी बाघे ने मरवाही के 30दुकानो के अतिक्रमण की सफाई शुरू कर दी है,
बता दे विगत सप्ताह जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में यातायात प्रभावित होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है,
गौरतलब है कि जिला प्रशासन गौरेला पेड्रा मरवाही के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने से मरवाही के व्यापारियों में विरोध होना भी शुरू हो गया है,
बाइट 01 हितेश्वरी बाघे एसडीएम मरवाही
विजुअल्स 1+1+1+1+1=05