जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन 13 जून तक
जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता
के पदों के लिए आवेदन 13 जून तक
बिलासपुर 2 जून 2022
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए बिलासपुर जिला स्तर पर तथा अनुभाग कोटा स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता के एक-एक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद अशासकीय, पूर्णतः अस्थायी एवं निर्धारित अवधि तक के लिए होंगे।
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि धारक हो एवं उसे कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षाें का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर 13 जून तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा किये गये नियम शर्ताें का कार्यालयीन समय में अवलोकन किया जा सकता है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583