कवर्धाछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग कवर्धा,पंडरिया। गन्ना राशी भुगतान की मांगों को लेकर किसानों ने किया चक्का जाम, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन।

सरकार की गलत नीति के चलते किसान इतने बद नसीब हो गए कि अपने ही फसल की राशि के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है

किसानों के आंदोलन के सामने कारखाना प्रबंधन झुकी, एक सफ्ताह के भीतर 8 करोड़ रुपये जारी करने का लिखित आस्वाशन दिया

एक माह के भीतर यदि पूरा भुगतान नहीं हुआ तो आगामी समय मे हजारों किसान घेरेंगे कलेक्टर कार्यालय

अतिआवश्यक कार्य जैसे शादी ब्याह, दशगात्र, मेडिकल केस ,छट्ठी आदि कार्यो के लिए कारखाना प्रबंधन द्वारा भुगतान करने की बात कहना सही है परंतु अन्य किसानों को भी भुगतान हो इसकी व्यवस्था भी कारखाना प्रबंधन को करना चाहिए

पंडरिया– छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि एक ओर जहां पंडरिया शक्कर कारखाना में गन्ना बेचने के 5 महीने बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण आज किसानों को चक्का जाम कर अपना भुगतान की मांग करना पड़ रहा है जो कि किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।।
चंद्रवंशी ने बताया कि आज सुबह से ही किसान अपने राशि की मांग को लेकर शक्कर कारखाना के सामने मुख्य मार्ग पर इकठ्ठा हो रहे थे, परन्तु प्रशासन द्वारा किसानों को रोकने के लिए सैकड़ो पुलिस के जवानों को लगा दिया गया था, जो कि निंदनीय है।।
कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष अस्वनी यदु ने कहा कि किसानों के द्वारा चक्का जाम करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा बल पूर्वक किसानों को उठाकर पुलिस गाड़ी में डाला गया है जो कि निंदनीय है हम ऐसे पुलिसिया कार्यवाही से डरने वाले नही है।

रवि चंद्रवंशी द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने आप को कथित किसान हितैसी कहने वाले, जब आपके पास छेत्र के मुखिया विधायक महोदया और किसान मिले थे आपने भरोसा दिया था की किसानों की समस्या का समाधान होगा,परन्तु क्या हुआ आपके भरोसे का?क्या आपके बजट में 46 करोड़ रुपया नही है जो किसानों को दे पाए,,इतनी कंगाली?
यदि आपकी सरकार सच्ची किसान हितैसी है तो आप अभी किसानों का भुगतान कर देवे बाद में फैक्ट्री वाले आपको चुकता कर देंगे ,पर आपको तो केंद्र के ऊपर आरोप मढ़कर बचना है।।

आज किसानों के आंदोलन से कारखाना प्रबंधन जागी है जिसके बाद 1 सफ्ताह के भीतर 8 करोड़ से भी अधिक की राशि किसानों को भुगतान करने का लिखित आस्वाशन दिया गया है,

आज के कार्यक्रम में ग्राम पलानसरी,मंझोली, रोहरा, परसवारा, चारभाठा कला,बिसेसरा, चारभाठा खुर्द, दसरंगपुर,कुम्हि, कोयलारी, धोबघट्टी, बोडतरा,मोहगांव, जंगलपुर, रैतापारा,कुंडा, अखरा,खम्हरिया,जैतपुरी, बमहाईपुर, निगापुर, धनेली सहित आसपास के गाँव से सैकड़ो किसान भाई उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button