छत्तीसगढ़

_पिछले 4 सालों में कई बार रक्तदान कर चूंकि हूं_

_पिछले 4 सालों में कई बार रक्तदान कर चूंकि हूं_

_पिछले 4 सालों में करीब 10 बार रक्तदान किया हैं! नगर में एक बार अचानक से थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चे को रक्त की जरूरत पड़ने पर समिति के संस्थापक श्री घनश्याम श्रीवास जी द्वारा समिति के बारे में जानकारी मिलते ही जरुतमन्द मरीजों के बारे में बताया तत्काल मैंने जानकारी मिलते ही प्रथम रक्तदान किया तभी से मुझे भी समिति में जुड़कर रक्तदान कर समाज सेवा करने वाले रक्त वीर एवं समिति के सक्रिय संचालक कही भी किसी के मदद के लिए हमेशा ख़ड़े रहते है यामिनी मानिकपुरी ने रक्तदान करते हुए कहा मैं भाग्यशाली हूं कि मैं जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ का एक संचालक हूं मेरे वजह से किसी की आंखों में आंसू नही आने दूंगी अपने ओर से जितना हो उसकी मदद करूंगी।_
_समाज सेवा करने का अवसर मिला रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम भी जारी है! मेरी यही सोच है कि जब तक जीवन है दूसरों के काम आना है क्योंकि इसी कार्य में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है मैं चाहती हूं कि रक्त दाताओं की संख्या बढ़े!हर कोई लोगों का जीवन बचाने आगे आए!_
_महिलाएं इस नेक कार्य में बढ़चढ़ कर सहभागी बनें, नगर के दिन दुखियों की हमेशा मदद करने वाली बिलासपुर की नारी शक्ति युवती समाजसेवी बहन यामिनी मानिकपुरी को समिति जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास और सभी संचालकों की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं_

Related Articles

Back to top button