अपर कलेक्टर शु श्री दीप्ती जी को ज्ञापन सौपा गया Memorandum handed over to Additional Collector Shushree Deepti ji
चांवल वितरण में गड़बड़ी जोगी कॉग्रेस ने एक माह में व्यवस्था सुधारने दिया ज्ञापन
नहीं सुधरी व्यवस्था तो मुँह में पोत देंगे कालिख -अश्वनी यदु
कवर्धा-चांवल वितरण में गड़बड़ी को लेकर जोगी कॉग्रेस ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा अपने ज्ञापन में जोगी कॉग्रेसी ने कहा की अधिकतर सहकारी विपणन केंद्रों में भारी अनियमितता बर्ती जा रही है,कई स्थानों से अनेको शिकायतें आ रही है, अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की शासन द्वारा दी जा रही अतरिक्त 5 किलो चांवल नहीं दिया जा
रहा था, जानकारी के आभाव में प्रति व्यक्ति 5 किलो के जगह 5 किलो प्रति कार्ड दिया गया वही कई राशन दुकान में चांवल की बोरी तौल कराने पर 45 किलो निकलता है कई स्थानों में शिकायत आती है की शक्कर का वजन 1 किलो के जगह 900 ग्राम दिया जाता है और वज़ह बताई जाती है की चींटी गोदाम में शक्कर खा जाती है जिसके कारण 100 ग्राम काटा जा रहा है, अजित जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की शक़्कर का दर 17 रू. प्रति किलो है मगर कई केंद्रों में 20 रु. प्रति किलो लिया जा रहा है कई केंद्रों में मिट्टी तेल की काला बाज़ारी हो रहा है, जिसकी जाँच अनिवार्य है, आगे अपने ज्ञापन में जोगी कॉग्रेस ने कलेक्टर जी को जाँच टीम गठित कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग रखी है एवं निवेदन की है की चांवल वितरण में पूरी जानकारी आम जन तक नहीं पहुंच पाती जिसका फ़ायदा काला बाज़ारी करने वाले उठाने लगते है अतः शासन का जो भी योजना हो ओ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा व्यवस्था की जानी चाहिये, आगे चेतावनी देते हुवे कहा गया की एक माह के भीतर व्यवस्था नहीं सुधरने की हालात में एवं जिनका जिनका नियम अनुसार राशन नहीं मिला है ओ नहीं वितरण होता है उस हालात में जोगी कॉग्रेस के द्वारा टीम गठित कर पब्लिक के पास जाया जायेगा एवं राशन केंद्र के संचालक द्वारा गड़बड़ी पाये जाने एवं सिद्ध होने पर उक्त संचालक के मुँह में कालिख पोती जायेगी जिसकी सारी जवाब दारी विभाग की होगी आज ज्ञापन सौपने के दौरान अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव चेतन वर्मा अजित जोगी छात्र विंग के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा विधानसभा अध्यक्ष अतुल राज नरोत्तम खांडे अंजोर दास कोसले उत्तम साहू कामेश साहू तिलक साहू दीपक बंजारे फिरोज खान एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे