वार्षिक अधिवेशन 2022 में सम्मानित हुये लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास
*वार्षिक अधिवेशन 2022 में सम्मानित हुये लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास*
भोरम देव साहित्य सृजन मंच कबीरधाम के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन एवं राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि पद्म श्री डाँ ममता चन्द्राकर जी (कुलपति -इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ )
अध्यक्षता श्री लखन लाल भौर्या जी ( निर्देशक आकाशवाणी केन्द्र रायपुर छ.ग )
विशिष्ठ अतिथि डॉ. अनिल भतपहरी जी ( सचिव राजभाषा आयोग छ.ग )
विशिष्ठ अतिथि श्रीमती लीला धनुक वर्मा जी ( अध्यक्ष जनपद पंचायत स./लोहारा विशिष्ठ अतिथि श्रीमती उषा मनहरण श्रीवास जी ( अध्यक्ष नगर पंचायत स./लोहारा )
के कर कमलों से लोक धुन काव्य धारा विशेष सम्मान से सूरज श्रीवास लक्ष्मी करियारे को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के गौरव गीत राजगीत अरपा पइरी के धार के साथ साथ विभिन्न लोक गीतों मनमोहक प्रस्तुति भी सुश्री लक्ष्मी करियारे सूरज श्रीवास द्वारा दी गई ये दोनों लोक कलाकार छत्तीसगढ़ के संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत रहते हैं इनके मनमोहक लोक परिधान स्वतः ही लोगो को अपनी और आकर्षित कर लेते हैं सम्मान समारोह के इस भव्य आयोजन में श्री डॉ. पीसी लाल यादव जी वरिष्ठ साहित्यकार श्री चतुर राम साहू जी आकाशवाणी लोक गायक श्री सीताराम साहू श्याम जी, वरिष्ठ साहित्यकार
श्री रामेश्वर शर्मा जी वरिष्ठ साहित्यकार श्री बृज किशोर पांडे अंबर जी वरिष्ठ साहित्यकार श्री महेश आमदे जी वरिष्ठ साहित्यकार श्री अरुण कुमार निगम जी वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती जयंती यादव जी वरिष्ठ सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्री प्रमोद साहू जी अंतर्राष्ट्रीय रंगोली कलाकार पद्म श्री डाँ. तीजन बाई जी पद्म श्री फूलवासन बाई जी नन्ही लोक गायिका आरू साहू जी श्री डेविड निराला जी श्री डीमान सेन जी श्रीमती संतोषी महंत श्रद्धा जी श्री उमाकांत टैगोर जी श्री चंद्रभूषण वर्मा जी श्री राकेश सेन जी श्री महादेव हीरवानी जी जैसे दिग्गज कलाकारों व साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583