पेटेंट प्राप्त करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित इनोवेशन कल्चर को दी नई पहचान, सेल और बीएसपी का बढ़ाया मान
भिलाई। सेल व इसकी महत्वपूर्ण इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन व उत्पादकता के साथ-साथ इनोवेषन के क्षेत्र में भी धमक दिखाई है। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों ने अपनी सृजनशीलता व इनोवेटिव मॉडिफिकेशन से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई है। भिलाई की इस्पात बिरादरी के इनोवेटिव कार्यों को मिले राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पेटेंट तथा कॉपीराईट ने सेल व बीएसपी के ब्रांड इमेज को एक नई ऊंचाई दी है।
हाल ही में पेटेंट प्राप्त करने वाले संयंत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन ईडी सभागार में किया गया। जिसमें कार्यपालक निदेषक (कार्मिक एवं प्रषासन) श्री के के सिंह ने पेटेंट प्राप्त करने वाले मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा व अग्निषमन सेवाएं) श्री जी पी सिंह, उप महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री सुमीत कुमावत तथा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के मास्टर ओसीटी श्री राजेष कुमार शर्मा को प्रषस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।