छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र से आज 140 अधिकारी और कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से मई, 2022 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों व कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मई, 2022 में कुल 140 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए, जिसमें कुल 21 कार्यपालक, 111 गैर-कार्यपालक शामिल है। सेवानिवृत्त होने वाले गैर-कार्यपालकों में 8 खदान के गैर-कार्यपालक शामिल हैं। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

 

मई, 2022 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में शामिल है संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, मुख्य महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) जी ए राव, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) बी के डे, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) जी पी ओझा, महाप्रबंधक (आरएसएम) अजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) अनिल कुमार मित्तल, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) पी आर राव, महाप्रबंधक (एसएमएस-3)  प्रकाष वामन खापरे,

 

महाप्रबंधक (सीओसीसीडी)अजीत सिंह, महाप्रबंधक (हिर्री माइन्स) संजय बोरतवार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स)  संदीप कुमार जैन, उप महाप्रबंधक (एमपीआरडी)अभिजीत सेनगुप्ता, उप महाप्रबंधक (एसईडी) राकेष मिश्रा, उपमहाप्रबंधक (एसपी-3) अरूण कुमार शर्मा, उपमहाप्रबंधक (एमआरडी) प्रकाष राव थावरे, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) द्वय राम कुमार ठाकुर व सब्बीर आलम, वरिष्ठ प्रबंधक (ओएचपी)उमेष कुमार पटेल, प्रबंधक (मर्चेंट मिल) देबेन्द्र कुमार पति, प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) राम विनय तिवारी, प्रबंधक (मेडिकल) शरद कुमार बोखड़।

Related Articles

Back to top button