छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोक निर्माण प्रभारी एंकाश बंछोर ने राधिका नगर में किया सीमेंटीकरण का भूमिपूजन कहा विकास को लेकर दिख रही युवा पार्षदों की सक्रियता

भिलाई। राधिका नगर वार्ड.07 के अंतर्गत 20.20 लाख की राशि से राधिका नगर और मैत्री विहार के विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप भिलाई नगर निगम के लोककर्म विभाग प्रभारी और विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर थे। अध्यक्षता भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने की।

विशेष अथिति के तौर पर सभापति बंटी गिरवर साहू, एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी के साथ वार्ड के सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहें। क्षेत्रवासियों के लगातार मांग पर नवनिर्वाचित युवा पार्षद आदित्य सिंह ने बरसात से पहले राधिका नगर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क बनाने का वादा किया था। जिसे अब भूमिपूजन के बाद पूरा करने के तैयारी कर ली गई। अपने वादे के स्वरूप लगातार राधिका नगर वार्ड में सड़क, नाली एवं पेवर ब्लॉक से सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने पार्षद और समस्त अतिथियों का आभार जताया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित लोक कर्म विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों को लेकर युवा पार्षदों की सक्रियता दिख रही। उन्होंने कहा महापौर नीरज पाल और महापौर परिषद के सभी सदस्यों ने निगम क्षेत्र के संपूर्ण वार्डों में समान रूप से विकास करने के रणनीति बनायी हैए उसके अनुरूप ही कार्यों की शुरुआत की जा रही है। जल्दी ही भिलाई निगम की तस्वीर बदलती हुई दिखेगी, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर शरद मिश्रा, सुरेश कुमार, नितिन शाखरे, शैलेंद्र सिंह, अम्बरीश मिश्रा, छोटा सिंह, डीपी अग्रवाल, बबलू बैनर्जी, आनंद सिंह, एसपी राय, शंकर दत्ता, प्रमोद सिंग, अरुण दुबे, शैलेंद्र सिंह, शिला सिंह, रेणु पांडेय, सरिता अग्रवाल, मोनू राय, नरसिंग नाथ, नरेंद्र पिपरोल, गंगा देवी, एकाग्र शुक्ला, अमोल जोशी एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button