Uncategorized

*विदेश यात्रा 90 दिवस पूर्ण होने पर प्रिकाशन डोज लगवाएं*

बेमेतरा:- जिले में कोविड टीकाकरण के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति जो शैक्षणिक उदेश्य, रोजगार के अवसर, खेलकूद में भाग में लेने, बहुपक्षीय बैठकों में भाग लेने एवं व्यवसायिक कार्य से विदेश की यात्रा में जाना चाहते हैं। उन हितग्राहियों का प्रिकॉशन डोज द्वितीय डोज के 09 माह के स्थान पर द्वितीय डोज के 90 दिवस पूर्ण होने पर प्रिकॉशन डोज लगवा सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने जिले के आमजनों से अपील की है कि ऐसे हितग्राही जो जिले से विदेश यात्रा करना चाहते हैं वे अनिवार्य रूप से निर्धारित समय में अपना प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण करवायें तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रन्ट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी अपना प्रथम द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अनिवार्य रूप से करवायें। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, हमें एहतियात और अधिक सतर्कता बरतने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button