छत्तीसगढ़

राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर 23 दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई Action against 23 shops for finding disturbances in ration distribution

राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर 23 दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई

बिलासपुर 31 मई 2022

खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर 23 दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। मई महीने में सामान्य एवं अतिरिक्त चावल के साथ-साथ अप्रैल महीने का प्रति सदस्य 5 किलो के मान से अंत्योदय एवं प्राथमिकता कार्डधारियों को चावल वितरण करने के निर्देश राशन दुकानों को दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त आबंटित चावल वितरण की जांच खाद्य निरीक्षकों द्वारा की गई। जांच में राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर 23 दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
इन दुकानों में बिल्हा विकासखण्ड के 3 ग्राम पंचायत बांका, पेण्डरवा, बहनी महिला स्व सहायता समूह उड़नताल, तखतपुर नगर पंचायत की सामुदायिक महिला विकास समिति, विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम पंचायत मस्तूरी, सेवा सहकारी समिति जैतपुर, कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नेवारीबहरा, ओम सांईनाथ महिला स्व सहायता समूह पोड़ी, जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह मोहदा, मां स्व सहायता समूह रानी बछाली, ग्राम पंचायत टाटीधार, नगर पंचायत रतनपुर के 6, मां पार्वती स्व सहायता समूह, विनायक महिला स्व सहायता समूह, आठबीसा महिला स्व सहायता समूह, मां सर्वेश्वरी महिला सहायता समूह, सेवा सहकारी समिति और कस्तूरबा स्व सहायता समूह, बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र की 6 दुकानें विश्व अम्बे स्व सहायता समूह, उचित प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, उद्गम प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, उपभोक्ता भंडार देवरीखुर्द, शेरावली साख समिति गोड़पारा, दीप महिला स्व सहायता समूह खमतराई की दुकानें शामिल है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर, 9691444583

Related Articles

Back to top button