Uncategorized

*कोदवा में शनि देव जयंती हर्ष उल्लास से मनाया*

बेमेतरा:- कोदवा अंचल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि देव् का जयंती बड़े धुमधाम से मनाए। इस दौरान शनि देव का जयंती मनाने के साथ ही पूजा पाठ किया गया। इस पावन पर्व मे शनि मंदिर कोदवा मे मीठा जल एवं प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें पं सोनीराम जोशी, रमाकांत जोशी, राजेश वर्मा रितेश वर्मा भानू वर्मा, सोम शिवा जोशी, कोदू साहू, लालू वैष्णव, सतीश यादव, मोनू वर्मा, कुलेश्वर यदु, मुकेश पटेल, वर्मा, रिंकू जोशी, कान्हा जोशी, लुकाव्या जोशी सहयोगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button