लकवा ग्रस्त वृद्ध का पहले स्वास्थ्य परीक्षण, फिर किया समस्या का निदान पसीना बहाने वाले कर्मचारियों से प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र ने पूछा कुशल क्षेम
रिसाली। ऑटो रिक्शा से 74 वर्षीय वृद्ध को उतरते देख रिसाली नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। दवाईयां उपलब्ध कराई। इसके बाद ही उनके समस्या का निदान कर वरिष्ठ नागरिक को घर जाने कहा। दरअसल प्रगतिनगर निवासी डी. के. तिवारी लकवाग्रस्त हैं भरी दोपहरी में वे परमेश्वरी भवन शिविर स्थल पर पहुंचे थे। ऑटो से लडखड़ाते उतरते देख कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर ने न केवल उन्हें सहारा दिया बल्कि उसी स्थान पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत ड्यूटी करने वालों से स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराई। बाद में कर्मचारियों ने तिवारी से शिविर आने का कारण पूछा और संपत्तिकर की राशि 7326 रूपए जमा कराया।
दिव्यांग को मिला राशन कार्ड
शिविर स्थल पर राशन कार्ड वितरण किया गया। दिव्यांग अमित नायक समेत नीरा, निधि यादव, सुजीता मिश्रा, अंजली कोरिलकर, रूची पहाड़े, वीना वर्मा, भागवातुल और रोजारानी मिश्रा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, महापौर शशि अशोक सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सद्स्य सोनिया देवांगन, अनूप डे, पार्षद जाहीर अब्बास, अनिल देशमुख, धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू ने राशन कार्ड वितरण किया।
कर्मचारियों से पूछा कुशल क्षेम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू सोमवार को शिविर स्थल पहुंचे थे। बदलते मौसम के तेवर व भीषण गर्मी को देख उन्होंने ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से कुशल क्षेम पूछा। साथ ही वटसावित्री का व्रत रखने वाले महिला कर्मचारियों के लिए लस्सी व अन्य कर्मचारियों के लिए ठंडा पेय उपलब्ध कराया। भीषण गर्मी में कार्य करने वालों की पीठ थपथपाई।