अब्दुर्रहमान शाह काबुली बाबा का सालाना उर्स पाक का हुआ समापन सिल्वर जुबली 25 वर्षीय कार्यकाल के लिए अध्यक्ष प्रकाश देषलहरा का सम्मान

दुर्ग। शहर की शालीन परम्परा के अनुसार हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रह.अलैह पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग का 70वाँ उर्स मुबारक बहुत ही शान व शौकत व आपसी प्रेम भाई चारगी के साथ एकता उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा कव्वाल एण्ड पार्टी मुंबई का मुकाबला मुराद आतिश कव्वाल एंड पार्टी इन्टरनेशनल आर्टिस्ट बैगंलोर के बीच प्रात: तक उपस्थित जनसुदाय आनन्द उठाते रहें। संदल, चादर व झांकिया शहर के विभिन्न स्थलों से व अतराफ से बहुत ही धुमधाम से आस्ताने आलिया पर पहुॅचकर चादर पेश की जिसका अवलोकन संदल निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।
सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाष देश लहरा 25 वर्ष सिल्वर जुबली पूर्ण होने पर मंच से कार्यक्रम के अतिथि आर.एन.वर्मा उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग राज्यमंत्री व पूर्व विधायक छिन्दवाड़ा म.प्र. गंभीर सिंह चौधरी,सद्दाम सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश कांग्रेस असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण विभाग व सालाना उर्स पाक कमेटी के द्वारा प्रषस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर काबुली एवार्ड से सम्मानित किया, तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्रीगणों,विधायकों द्वारा शुभकामनाएँ संदेश का वाचन किया गया। सम्मान से अभिभूत होकर देषलहरा ने कहा कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय पल हैं, शहर के सभी वर्गो व धर्मो के लोगों ने मिलकर हमेशा शहर का गौरव बढ़ाया है व उर्स पाक एकता उत्सव के रूप में स्थापित किया है, आपसी भाईचारगी,प्रेम सामाजिक समरसता सद्भाव को देखकर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि हिन्दुस्तान में कार्यक्रम देने वाले कव्वालों व श्रद्धालूगण अभीभूत हो जाते है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है, जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ ।
कार्यक्रम के संचालन करते हुए रऊफ कुरैषी जनरल सेक्रेटरी ने जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन स्थानीय प्रषासन,विधायक,महापौर,पार्षदगणों व जनप्रतिनिधियों समाज सेवीयों, सहयोगीयों,छ.ग.विद्युत मण्डल,समस्त पत्रकार बन्धुओं व इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा कार्यक्रम में विभिन्न सहयोगी द्वारा पेयजल, लंगर इत्यादि की व्यवस्था थी के प्रति आभार व्यक्त किया, मो.युनूस पटेल, सेक्रेटरी सालाना उर्स पाक कमेटी ने संदल, चादर, झॉकीयो के कमेटीयों को बधाई दिया कि उन्होंने कौमी एकता की मिषाल पेष करते हुए अपनी हाजरी दी।
् इस मौके पर हाजी साजिद अली,सदर दरगाह प्रबंध समिति,मो.हैदर अली सदर जामा मस्जिद दुर्ग, सै.रज्जब अली,अहमद खान,”मुन्नाÓÓ राजू भाटिया, अनन्त यादव राजू भैय्या हाजी ईसराईल बेग शाद, अजहर जमील, हाजी हनीफ भिंडसरा,असलम नत्थानी,सै.अमजद अली, हुसैन खोखर,मो.असलम,षेख असलम,रजा खोखर,अबरार पुंवार,अय्यूब पुंवार,अकबर अली,पप्पू फोटो ग्राफर, शेख अतीक, मोहसीन खान, मो.युनूस,लक्ष्मण सिन्हा, अजहर कुरैशी, वसीम सेठी,अयाज रजा,आलोक नारंग,मो.सादिक(सब्बू) पप्पू रबालू इत्यादि उपस्थित रहे।