स्व सहायता समूहों को किया गया कृषि यंत्रों का वितरण

स्व सहायता समूहों को किया गया कृषि यंत्रों का वितरण
बिलासपुर 30 मई 2022
विकासखण्ड कोटा के शासकीय उद्यान रोपणी करगीकलॉ में स्व सहायता समूहों को कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में खनन प्रभावित ग्रामों के गोठानों में काम करने वाली महिला स्व सहायता समूहों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान द्वारा 14 नग रोटरी ट्रीलर एवं 14 नग पल्वराईजर मशीन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक उद्यान बिलासपुर श्री सी.डी.सिंह, उद्यान अधीक्षक श्री एस.आर. नाग, कृषि सभापति श्रीमती ज्योति भानू प्रताप कश्यप, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आदित्य दीक्षित, श्री सुरेश सिंह चौहान, श्री जयराज सिंह दीक्षित, श्री अरूण त्रिवेदी, श्री संजू ठाकुर, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583