Uncategorized

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन आफिस के नीचे वट सावित्री व्रत की पूजा अर्चना फाउंडेशन की महिला पदाधिकारियो के द्वारा किया गया


श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन आफिस में महिला पदाधिकारी के द्वारा वट सावित्री व्रत की पूजा अर्चना की गई हिंदू संस्कृति के द्वारा इसकी पूजा पति की लंबी आयु के लिए की जाती है फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने बताया कि महिलाएं इस दिन अपने पति के लिए उपास रहती है ताकि पति की आयु दीर्घायु हो ओर संकट से बच सके धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक,’वट सावित्री’ के व्रत का महत्व ‘करवाचौथ’ जितना ही बताया गया है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं। पति के सुखमय जीवन और दीर्घायु के लिए वटवृक्ष के नीचे भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करती हैं और वृक्ष के चारों और परिक्रमा करती हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से पति के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि के साथ लंबी आयु की प्राप्ति होती है

Related Articles

Back to top button