भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय की माता का निधन,
श्रद्धांजली देने पहुंचे इस्पात राज्यमंत्री सहित भाजपा के दिग्गज नेता
विधायक वोरा और बीडी कुरैशी सहित कई नेता घर पहुंच प्रकट किये शोक संवेदना
दुर्ग। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय की माता गुलाबी देवी पांडेय 80 वर्ष का शुक्रवार की दोपहर शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र राकेश पांडेय ने दी। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, दयालदास बघेल, रमशीला साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व विस अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक, गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, सुनील सोनी, भाजपा संगठन नेता पवनदेव साय, रामप्रताप सिंह, शिवरतन शर्मा, लाभचंद बाफना, लीलाराम भोजवानी, संजय श्रीवास्तव, जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, पार्षद दिनेश देवांगन, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सतीश समर्थ एवं भाजपा के नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजली दी और शोक संतप्त पांडेय परिवार को ढांढस बंधवाया।
इसके अलावा कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकत्र्ता भी श्रद्धांजली देने मुक्तिधाम पहुंचे। विधायक अरुण वोरा, पूर्व मंत्री बी.डी. कुरैशी एवं अन्य नेताओं ने सुश्री पांडेय के घर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रगट की। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय की माता गुलाबी देवी पांडेय 80 वर्ष का शुक्रवार की सुबह दुखद निधन हो गया था। उनका सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई में इलाज चल रहा था। वे पिछले 6 माह से अस्पताल में भर्ती थी। स्वर्गीय गुलाबीदेवी पांडेय के निधन की खबर जैसे ही भाजपा नेताओं, कार्यकत्र्ताओं व पांडेय परिवार के शुभचिंतकों को लगी, उनमें शोक की लहर दौड़ उठी। फलस्वरुप उनके मैत्रीनगर भिलाई स्थित निवास में शोक संवेदना व्यक्त करने लोग बड़ी संख्या में जुटे। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय अपनी माता गुलाबी देवी पांडेय की काफी चहेती थी। शुक्रवार की दोपहर पांडेय परिवार के मैत्रीनगर आवास से माता गुलाबी देवी पांडेय की जैसे ही अंतिम यात्रा शिवनाथ नदी के लिए निकली तो सभी लोगों के आंखे नम हो गए। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय व उनके भाई राकेश पांडेय ने अपनी मां को कंधा दिया। दोपहर बाद स्वर्गीय गुलाबी देवी पांडेय का शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। उन्हे श्रद्धांजली देने भाजपा, कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों के अलावा पांडेय परिवार के शुभचिंतकों का हुजुम उमड़ा।