बार काउंसिल को हराकर एस बी आई टीम ने बनाया सेमीफाइनल में अपना स्थान
दुर्ग जिला प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित दुर्ग के पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच के क्वाटर फाइनल मैच के दूसरे दिन एस बी आई बैंक की टीम ने बार काउंसिल दुर्ग की टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपना नाम दर्ज करा लिया । आज का मैच बड़ा ही रोचक था आज दोनो ही टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया । टास जीतकर एस बी आई की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया और बार काउंसिल की टीम ने पहली पारी खेलते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 70 रनों का स्कोर बनाया । वही दूसरी पारी में एस बी आई की टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 9 ओवर और 3 गेंदों 7 विकेट खोकर लक्ष्य को भेदते हुए 71 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मैच बड़ा ही रोचक बना रहा दोनो ही टीम के खिलाड़ियों ने बहुत ही मजबूती और सूझबूझ से इस मैच को खेला। आज इस मैच के मैन ऑफ द मैच एस बी आई के अजहर खान रहे । कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित मुख्य अतिथि स्पर्श हॉस्पिटल के चीफ जरनल मैनेजर, मार्केटिंग डिपार्टमेंट निखिलेश दावड़ा जी ने स्पर्श हॉस्पिटल की ओर से अजहर खान को मैन ऑफ द मैच कप प्रदान कर पूरी टीम को जीत की बधाई दी । इसके साथ ही उन्होंने आयोजन कर्ता दुर्ग जिला प्रेस क्लब को इस सफल आयोजन को लेकर बधाई देते हुए प्रशंसा की । वही दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान और प्रेस क्लब के साथियों ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया ।