राज्यसभा चुनाव के लिये छ्त्तीसगढ़ से महिला कांग्रेस के मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिका सिंह राजपूत ने भी अपना दावा ठोका

रायपुर / राज्यसभा के लिये छत्तीसगढ में 2 सीटों पर नाम तय 30 मई तक होने की संभावना हैं । दावेदारों की संख्या काफी लंबी हैं । छत्तीसगढ से बड़े बड़े दिग्गजों ने भी राज्यसभा जाने के लिये एडी चोटी लगा रहे है। जिससे लेकर कांग्रेस में माथा पच्ची जबर्दस्त रूप से जारी हैं , सूत्रों से पता चला हैं छत्तीसगढ महिला कांग्रेस के मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति कार्तिका सिंह राजपूत के राज्यसभा सदस्य के लिये भी दावा ठोकने से समीकरण बदलते दिख रहा है। प्रदेश अध्यक्ष कार्तिका सिंह राजपूत कांग्रेस पार्टी से वर्षो से जुड़े हुये हैं , तेज तर्रार , स्वच्छ छवि के महिला होने के कारण कार्तिका सिंह राजपूत के दावेदारी पुख्ता हो गया हैं। कार्तिका सिंह राजपूत ने भी रास्ट्रीय नेता , सोनिया जी , राहुल जी , प्रियंका जी , पुनिया जी , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी , प्रभारी महामंत्री अमरजीत सिंह चांवला जी के समक्ष अपने दावेदारी प्रस्तुत की हैं। कार्तिका सिंह राजपूत अब हाई कमान की घोषणा का इंतिजार कर रहे हैं । बता दे कि राज्यसभा के लिये 31 मई तक नामांकन जमा करना है , सिर्फ दो दिन का समय बाकी हैं , वर्तमान में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम राज्यसभा सांसद अनुसूचित जनजाति से है । और जो रिटायर हो रही हैं वो राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पिछड़ा वर्ग से थी , और महिला थी इसलिये उनके जगह महिला को लेने की ज्यादा संभावना दिख रहा है , हाला की कार्तिका सिंह राजपूत सामान्य वर्ग से हैं । कार्तिका सिंह राजपूत ने कहा कि अगर हाई कमान ने उनके नाम का विचार कर राज्यसभा सांसद के लिये नाम तय करती हैं तो आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव तक पार्टी को जिताने के लिये रात दिन एक करेंगे। ताकि छत्तीसगढ में फिर से कांग्रेस की सरकार बने , व केंद्र में भी हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल जी के नेतृत्व में सरकार बने।