शासकीय बोरवेल्स को किया गया बलपूर्वक अतिक्रमण वार्डवासिओं द्वारा हटाने हेतु दिया गया आवेदन
शासकीय बोरवेल्स को किया गया बलपूर्वक अतिक्रमण वार्डवासिओं द्वारा हटाने हेतु दिया गया आवेदन
कबीरधाम/पिपरिया:- आज कल ईन दिनों पानी बहुत समस्या होती है लोग गर्मी मे बिना पानी के जीवन संभव नही होता है जिले मे एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे मानवता सर्मशार होता नजर आ रहा है जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर का है यह मामला सामने आ रहा है वार्डवासियों द्वारा बताया जा रहा है की पिपरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहगाव मे सुदर्शन चंद्रवंशी पिता अर्जुन चंद्रवंशी द्वारा एक बोरवेल्स को ही कब्जा कर लिया गया है वार्डवासियों को पानी की जटिल समस्या से जूझना पड़ रहा है बता दें की लगभग 12-15 वर्ष पूर्व P. H. E. विभाग द्वारा वॉर्ड क्र. 04 मे शासकीय बोरवेल्स की खुदाई की गई थी जो की कुछ समय से बंद पड़ा है जिसमें वार्ड क्र. 03-04 वासियों के द्वारा पेयजल की जटिल समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत की लिखित सहमति से (अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त कर) चंदा कर मोटरपम्प एवं पाइप खरीद कर बंद पड़े बोरवेल्स मे दिनाँक 09/05/2022 को मोटरपम्प डालने गये तब वार्ड क्र. 04 के निवासी सुदर्शन चंद्रवंशी पिता अर्जुन चंद्रवंशी द्वारा मोटरपम्प नही डालने दूंगा कहकर गंदी गंदी गाली गलौच किया गया तत्पश्चात तत्काल दिनाँक 09/05/2022 को पुलिस थाना पिपरिया मे वार्डवासिओं द्वारा उपस्थित हो कर F. I. R. के लिए लिखित आवेदन किया गया जिस पर पिपरिया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया कार्यवाही को लेकर जब वार्डवासिओं द्वारा सवाल किया गया तो गोलमोल जवाब दिया गया तथा कुछ दिन बाद पुनः थाने को सूचित किया गया उसके बाद आज दिनांक तक कोई भी प्रतिक्रिया नजर नही आ रही है आवेदकों द्वारा बताया गया कि सुदर्शन चंद्रवंशी पिता अर्जुन चंद्रवंशी द्वारा शासकीय बोरवेल्स को बलपूर्वक अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे लगभग 150 लोगों को पेयजल की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है वार्डवासियों द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए पेयजल की जटिल समस्या को दूर करने हेतु कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, मंत्री मोहम्मद अकबर को लिखित रूप से आवेदन किया गया है