लद्दाख हादसे में झारखंड के 3 जवान शहीद 1 गंभीर रूप से जख्मी, सेना की बस नदी में गिरी
रांची. लद्दाख में शुक्रवार को बड़ा हादसा पेश आया. सेना का बाहन सड़क से फिसलकर श्योक नदी में जा गिरा. इस हादसे में सेना के 7 जवान शहीद हो गए. बाकी के जवान घायल बताए जा रहे हैं. 26 जवान इस वाहन में सवार थे. गंभीर रूप से घायलों को वायु सेना की मदद से हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि वाहन करीब 50 से 60 फीट की गहराई में गिरा. इस घटना में झारखंड के भी तीन जवान शहीद हो गये, जबकि एक गंभीर तौर पर जख्मी हैं. झारखंड के मृतक जवानों में गांधी मुर्मू, मंगल मुर्मू, सुन्नी लाल हेम्ब्रम शामिल हैं. घायल जवान की पहचान अरविंद यादव के रूप में हुई है. मृतकों में एक गोड्डा और एक पाकुड़ के रहने वाले थे.बता दें कि लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस श्योक नदी में गिर गई. इस हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई है. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जवानों को बाहर निकाला गया. और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सात जवानों को मृत घोषित कर दिया. ये हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर पेश आया. सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई. घायल जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया. हालांकि इनमें से सात जवानों को मृतक घोषित कर दिया गया