*कला जत्था नाचा दल के माध्यम से हो रहे राज्य सरकार की योजनाओं को सम्मुख*
बेमेतरा:- प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जिले के अंदरुनी क्षेत्र में रहने वाले निवासियों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था नाचा दलों के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जनसम्पर्क संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में इम्पैनल्ड कला जत्थों के द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम का आयोजन कर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि जमीनी स्तर पर रहने वाली जनसामान्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सके। बेमेतरा जिले के सभी विकासखण्डों के चिन्हांकित किए गांवों के सप्ताहिक हाटबाजार पहुंचकर कला जत्था की टीम योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है। कला जत्था नाचा दलों के द्वारा जिले के बेरला वि.ख. के ग्राम कोदवा, मोहभट्ठा, खिसोरा, खम्हरिया, सिंघौरी, मंजगांव, सोरला, बहेरा, बेरला, पिरदा, देवादा, माटरा, भांठासोरही, सिंवार, बहेरघट, डंगनिया, भिलौरी, सरदा, टकसिवां, सिलघट एवं साजा विकासखण्ड के ग्राम पेंड्री, करमु, भनौरा, केशतरा, टेढ़ी, खपरी, केंवतरा, सुवरतला, भरदा, मोहगांव, अकलवारा, डोंगीतराई, घोटवानी, साजा सहित अन्य गांवों में चक्रधर कथक कल्याण केन्द्र राजनांदगांव तथा संवेदना सामाजिक संस्था द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मनोरम प्रस्तुति दी जा चुकी है तथा कला जत्था/नाचा दल महतारी के कोरा संस्थान द्वारा बेमेतरा विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है।